कौशलेन्द्र पाराशर -पटना से /अग्निवीरों की भर्ती के कारण बिहार में भारी उपद्रव, निशाने पर रहा रेल- आग में झुलसा बिहार, रेनू देवी और संजय जयसवाल के घरों पर हमला. 27 रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ और आगजनी, 14 ट्रेनों को फूंक डाला. बेगूसराय और अन्य जिलों में एनएच पर बवाल. सासाराम टोल प्लाजा फूंका. बिहार के उपमुख्यमंत्री रेणु देवी और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष संजय जयसवाल के घरों पर बेतिया में किया गया हमला. राज्य सरकार ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से 15 जिलों में आने तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी. सेना में अग्निवीर योजना के विरोध में शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों ने दानापुर स्टेशन पर खड़ी फरक्का एक्सप्रेस के बोगियों में भी आग लगा दी. इस दौरान यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. सेना की अग्नि में जोशना के खिलाफ शुक्रवार को बिहार के कई जिलों में जमकर उपद्रव हुआ. पटना के दानापुर में दो बख्तियारपुर फतवा में एक एक ट्रेन को आग के हवाले कर दिया गया. वही दो पुलिस का वैन समेत 51 वाहनों को भी जला दिया गया. बवाल के दौरान पुलिस ने बख्तियारपुर रोड, दानापुर में पुलिस ने फायरिंग भी की.लोरिया से भाजपा विधायक विनय बिहारी और भाजपा के जिलाध्यक्ष एक गाड़ी भी क्षतिग्रस्त कर दी गई. मधुबनी जिले में एनएच पर उपद्रवी ने भारी हंगामा किया. राज्य के पुलिस मुख्यालय ने उपद्रवी से सख्ती से निपटने के आदेश दिए. 10 कंपनी अर्धसैनिक बलों के नीचे की गई. 35 कंपनियां बीएसएफ की तैनात की गई. 3000 अतिरिक्त बल भी भेजे गए.