प्रियंका भारद्वाज -पटना से /दिल्ली के लिए उड़ी थी स्पाइसजेट की फ्लाइट, उड़ते हैं विमान में लगी आग – 19 मिनट में लौटा पटना एयरपोर्ट पर विमान. स्पाइसजेट के अधिकारियों ने कहा कि पक्षी टकराने के कारण इंजन में लगी आग. कैप्टन ने सूझबूझ का परिचय देते हुए पक्षी के टकराने के बाद तुरंत एक इंजन को बंद कर दिया और लौटने का फैसला लिया. निरीक्षण में पक्षी के इंजन से टकराने का पता चला जिससे तीन ब्लेंड क्षतिग्रस्त हुए हैं. पटना एयरपोर्ट के निर्देशक ने क्या-क्या पायलट की सूझबूझ व टीमवर्क से बड़ा हादसा टल गया घटना की विस्तृत जांच की जा रही है. महिला पायलट एटीसी अधिकारियों के सचिव से बच गई 191 जाने. एयर ट्रेफिक कंट्रोल चिप अफसर चंचला और पायलट इन कमांड मोनिका खन्ना की सूझबूझ के कारण स्पाइस जेट के विमान में 191 यात्रियों की जान बच गई. विमान में 6 क्रू सदस्य थे. विमान उड़ते हैं फुलवारी शरीफ के लोगों ने जोरदार आवाज सुनी. उड़ता ही विमान में आग देखा गया इसकी सूचना तुरंत प्रशासन व एयरपोर्ट अधिकारियों को दी गई. फिर किससे जाती है नबी चिंगारी देखी. अनहोनी की आशंका को देखते हुए पटना एयरपोर्ट और जहाज में सफर कर रहे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गया. पटना एयरपोर्ट के एटीसी से विमान के इंजन के पास असामान्य स्थिति का संदेश पायलट को मिला. उसी समय एटीसी ने भी पायलटों को सूचना दी. महिला पायलट और को पायलट ने सूझबूझ से सूरत तक इंजन को बंद किया. आनन-फानन में रनवे पर आपात स्थिति घोषित की गई. इधर रनवे खाली होने का संकेत पाकर पायलट ने 19वें मिनट में विमान को सुरक्षित उतार लिया गया.