कौशलेन्द्र पाराशर -पटना से /केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा -सियासी हिंसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो-“युवा” भ्रम के शिकार न बने. गधी राज्यमंत्री ने चंद्रायण ने ट्वीट कर अपील की कि युवा गलतफहमी का शिकार ना बने. किसी भी गलतफहमी का भ्रम न पालें. मोदी सरकार युवाओं के साथ है. हिंसक करने वाले तत्व युवाओं को बदनाम कर रहे हैं. देश के युवाओं से गलतफमिया भ्रम का शिकार हो गए हैं सतना गतिविधियों में शामिल ना होने की अपील की है गृह राज मंत्री ने.मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि मोदी सरकार देश और जिओ के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. राष्ट्र सेवा के लिए प्रति संकुल के जुआ राज्य के संपत्ति को क्षति नहीं पहुंचा सकते. गृह राज्य मंत्री राजेंद्र राय ने कहा कि मोदी सरकार युवाओं को सशक्त बनाने के लिए नौकरी और रोजगार देने के लिए कई स्तर पर काम कर रही है. अग्नीपथ योजना उसी का हिस्सा है. अग्नीपथ योजना भी उसी एक का हिस्सा है. केंद्रीय गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, केंद्रीय मंत्रालय,पीएसयू अग्निवीर के लिए वहां 10% आरक्षण का प्रावधान किया गया है. केंद्र सरकार रोजगार मुहैया कराने के लिए कई तरह को छूट भी दे रही है.