कौशलेन्द्र पाराशर -ब्रेकिंग पटना से /RJD सुप्रीमो तेजस्वी ने AIMIM ओवैसी को दिया बड़ा झटका,AIMIM में बड़ी टूट-5 में से 4 MLA ने थामा RJD का दामन.तेजस्वी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनता दल बिहार विधानसभा में बनी सबसे बड़ी पार्टी. राजनीतिक पंडित इस घटना पर सोच भी नहीं रहे थे. तेजस्वी ने सभी को चौंका दिया. राजनीतिक गलियारे से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही हैं जहां AIMIM के 5 में 4 विधायक राजद में शामिल हो गये हैं। बिहार में ओवैसी की पार्टी AIMIM में बड़ी टूट हो गयी है। 5 में से 4 विधायक आरजेडी में शामिल हो गये है।पार्टी के चार विधायक शाहनवाज, इजहार एसपी, अंजार नाइयनी, सैयद रुकूंदीन के आरजेडी का दामन थाम लेने के बाद एआईएमआईएम के सिर्फ विधायक दल के नेता अख्तरूल ईमान ही एआईएमआईएम में बच गए हैं. अब बिहार विधानसभा में दलगत विधायकों की संख्या इस प्रकार हैं.बिहार विधानसभा में सदस्यों की संख्या,आरजेडी -80-भाजपा – 77,जदयू – 45,कांग्रेस – 19,लेफ्ट – 16,हम – 4,AIMIM – 1,निर्दलीय – 1 है.