प्रिया की रिपोर्ट /मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर बोकारो जिला प्रशासन से किडनी फेल मरीज को हर संभव मदद को दिया निर्देश .सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चंद्रपुरा के पोपलो स्थित कमल डी मैं रहने वाले एक गरीब अजय तुरी को जिसका दोनों किडनी फेल हो चुका है और वह सरकार से इलाज में मदद करने की गुहार लगा रहा है जिसे राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बोकारो जिला प्रशासन को ट्वीट कर उसे हर संभव मदद करने का निर्देश दिया है जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आई और फौरन स्वास्थ्य विभाग की एक टीम की उसके घर पहुंचा और उसकी परिस्थिति का जायजा लिया और इलाज में मदद का भरोसा दिया गया आपको बता दें कि अजय तुरी किडनी का मरीज है जिसका दोनों किडनी फेल हो चुका है और वह अपने इलाज और डायलिसिस को लेकर सब कुछ बेचकर असहाय हो चुका है जो अत्यंत ही गरीब है और अब वह और उसका परिवार सरकार से उम्मीद बनाए बैठा है जो सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी आवाज राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन तक पहुंची और अब बोकारो जिला प्रशासन मुख्यमंत्री के ट्वीट के बाद रेस हो गया है।