निखिल दुबे पंजाब से / मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा की 23 मार्च को वॉट्सऐप नंबर सार्वजनिक किया जाएगा-भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन शुरू होगा.भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन शुरू करने को लेकर पंजाब के CM ने कहा की 23 मार्च को वॉट्सऐप नंबर सार्वजनिक किया जाएगा. आम आदमी पार्टी ने चुनाव जीतने के बाद सरकारी दफ्तरों में भगत सिंह और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की फोटो लगाने का भी ऐलान किया था. आज भगवंत मान की वीडियो के बैकग्राउंड में शहीद-ए-आजम भगत सिंह और संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर भी देखी गई. आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में करप्शन की कंप्लेन के संबंध में फैसले के बाद कहा जब कोई आपसे रिश्वत मांगे तो ना मत कहें. उन्होंने कहा, रिश्वत मांगे जाने संबंधी बातचीत रिकॉर्ड करें. वीडियो/ऑडियो वॉट्सऐप नंबर पर भेजें. केजरीवाल ने पंजाब की जनता को आश्वस्त किया और कहा, आपको विश्वास दिलाते हैं कि तत्काल सख्त कार्रवाई की जाएगी.