महिलाओं को समाज में पुरूषों के बराबर अधिकार दिया :- सी एममुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 10 लाख रोजगार देंगे लेकिन पैसा कहां से लायेंगे उक्त बातें सुतिहार स्थित खेल के मैदान से एन डी ए के प्रत्याशी चन्द्रिका प्रसाद राय के पक्ष में बोलते हुए आगे कहा कि हमलोगों का काम है सेवा करना और मेवा खाने वाले को तो आप पहचानते है वही न्याय के साथ विकास करते हुए हासिये पर के लोगो को उठाने का कार्य किया है एक लाख बीस हजार महिलाओं को जीविका समूह से जोड़ा गया है सरकारी नौकरी में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया है तथा आगे मौका दीजियेगा तो प्रेम भाईचारा के साथ सबका विकास होगा फिर मौका दिया तो सोलर लाइट की व्यवस्था की जायेगी और अभी विकास करना है इस मौके पर भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि 15 साल में नीतीश सरकार ने विहार की विकास के लिए नया आयाम स्थापित किया है वही एम एल सी डॉ बीरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि बिहार सरकार ने बुनियादी ढांचा मजबूत किया है इस अवसर पर चन्द्रिका प्रसाद राय की पुत्री ऐश्वर्या राय ने भी अपने पिता को जिताने की अपील की वही भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ राम दयाल शर्मा ने अपने विचार रखे इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय सिंह व मंच संचलान अर्जुन सिंह ने किया तथा धन्यबाद ज्ञापन वैध नाथ प्रसाद विकल ने किया .
नित्यानंद की रिपोर्ट.