लखनऊ जवाहर भवन कर्मचारी महासंघ ने बोनस को लेकर बैठक बुलाई, कर्मचारियों की आवाज़ दिन बुधवार जवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ की एक महत्वपूर्ण बैठक सतीश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में बुलाई गई, जिसमें बोनस को लेकर के चर्चा की गई।महासंघ के अध्यक्ष सतीश कुमार पांडे तथा महामंत्री सुशील कुमार बच्चा ने बताया कि महासंघ की बैठक में राज्य कर्मचारियों एवं निगम कर्मचारियों को दीपावली के पावन पर्व के पहले बोनस दिए जाने की मांग उठाई गई और इस आशय का पत्र मुख्यमंत्री को लिखा गया कि दीपावली पर्व पर सभी को बोनस की सौगात दी जाए। जिससे त्यौहार बनाया जा सके।बैठक में अमित कुमार शुक्ला, अभिनव त्रिपाठी ,डीके मिश्रा ,विजय श्रीवास्तव, सफीकुल रहमान, जफर किदवई,मेहरुन्निसा, दीपश्री शर्मा अकील सईद बबलू, अमित खरे आदि ने बोनस की मांग की।
रिपोर्ट -सौरभ निगम (लखनऊ )