लखनऊ, तकरोही से अवैध सब्जी मंडी हटाने को पुलिस बल उपलब्ध कराए जाने के लिए पुलिस आयुक्त से मांग,इंदिरा नगर आवासीय महासमिति की एक अति महत्वपूर्ण बैठक देवी शरण त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई जिसमें शहीद भगत सिंह वार्ड की दीनदयाल पुरम कॉलोनी में अवैध रूप से लगने वाली सब्जी मंडी पर चर्चा हुई।
महा समिति के महासचिव सुशील कुमार बच्चा ने बताया कि शहीद भगत सिंह वार्ड के दीनदयाल पुरम कॉलोनी में वर्षों से बीचो बीच सड़क पर सप्ताह में दो बार सब्जी मंडी लगती है जिससे निवासियों पर बुरा असर पड़ता है आवागमन बाधित हो जाता है महासमिति के अथक प्रयास से नगर निगम द्वारा अवैध सब्जी मंडी स्थानांतरित कराने के लिए कैटल कॉलोनी में नगर निगम ने जगह भी दी है पिछले सप्ताह नगर निगम व पुलिस बल के साथ मंडी शिफ्ट कराई गई परंतु आधे लोग तो लगाने लगे और आधे अभी उसी स्थान पर दोबारा दुकान लगा रहे हैं इस पर नगर निगम से वार्ता की गई तो बताया कि पिछले रविवार को पुलिस बल ना मिल पाने से अवैध सब्जी मंडी पूरी तरह शिफ्ट नहीं हुई है इस पर महा समिति ने पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर नगर निगम जोन 7 को पुलिस बल उपलब्ध कराए जाने का अनुरोध किया है जिससे अवैध सब्जी मंडी पूरी तरह शिफ्ट हो सके।
बैठक में सुभाष शर्मा डॉक्टर आरपी सिंह अजय पाल सिंह हिमांशु पांडे आदि शामिल रहे।
रिपोर्ट -सौरभ निगम