मोतिहारी, रंजय कुमार : सामाजिक सौहार्द कायम करने की विधायक सुनील मणि तिवारी की पहल से तेजपुरवा पंचायत के उजियार गांव में स्थित कब्रिस्तान के चाहरदीवारी का निर्माण किया जाएगा। योजना एवं विकास विभाग स्थानीय क्षेत्र अभियांत्रिकी संगम द्वारा करीब पचास लाख की लागत से उक्त कब्रिस्तान के चाहरदीवारी का निर्माण होगा।
दो हजार आठ सौ सतासी (2887) फीट लंबी चाहरदीवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास गोविंदगंज विधायक सुनील मणि तिवारी ने गुरुवार को किया। मौके पर चाहरदीवारी का निर्माण करा रही एजेंसी के संवेदक वहिद अहसन, ऋषभ कुमार, मेहताब अहमद खान को निर्माण सरकारी मापदंड के अनुरूप कराने का निर्देश दिया।