कौशलेन्द्र पाराशर /बिहार विधानसभा भवन शताब्दी समारोह में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी – दुनिया को बताया भारत और बिहार का महत्व,कहा 25 सालों में नए भारत के स्वर्णिम लक्ष्य तक पहुंचना है.विधानसभा भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया के लिए 21वीं सदी भारत की सदी है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,राज्यपाल फागू चौहान और विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री का स्वागत किया. भारत के लिए ये सदी कर्तव्यों की सदी है।PM बोलें इसी सदी में अगले 25 सालों में नए भारत के स्वर्णिम लक्ष्य तक पहुंचना है। इन लक्ष्यों तक हमें हमारे कर्तव्य ही लेकर जाएंगे। इसलिए ये 25 साल देश के लिए कर्तव्य पथ पर चलने के साल हैं।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमें अपने कर्तव्यों को अपने अधिकारों से अलग नहीं मानना चाहिए। अपने कर्तव्यों के लिए जितना परिश्रम करेंगे, हमारे अधिकारों को भी उतना ही बल मिलेगा। हमारी कर्तव्य निष्ठा ही हमारे अधिकारों की गारंटी है.PM मोदी ने 2015 के विधानसभा चुनाव में कहा था -बिहार का मतलब ब्रिलिएंट- इनोवेटिव- हार्ड वर्किंग, ओरिएंटेड और रिसोर्सफुल है। बिहार बीजेपी ने लिखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिहार से इतना प्यार है कि वह उनकी वाणी और कर्म दोनों से झलक जाता है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘जब दुनिया के बड़े भू-भाग सभ्यता और संस्कृति की ओर अपना पहला कदम बढ़ा रहे थे, तब वैशाली में परिष्कृत लोकतंत्र का संचालन हो रहा था. जब दुनिया के अन्य क्षेत्रों में जनतांत्रिक अधिकारों की समझ विकसित होनी शुरू हुई थी, तब लिच्छवी और गणराज्य अपने शिखर पर थे.