कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट नई दिल्ली / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- बेटे :बेटियों में अंतर खत्म करना होगा, बेटा अगर 19 तो बेटियां 20 कर सकती हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि परीक्षा छोटा सा हिस्सा छात्र ना डरे. ग्रामीण क्षेत्रों में लड़कियों की शिक्षा को लेकर एक विभाग द्वारा पूछे गए सवाल पर प्रधानमंत्री ने कहा कि स्थितियां बदल रही है प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बेटी बेटियों के बीच अंतर खत्म करना होगा. स्कूली छात्रों और अभिभावकों के साथ परीक्षा पर चर्चा की. प्रधानमंत्री ने छात्रों से कहा कि उत्सव की तरह परीक्षा को मनाएं. परीक्षा से डरने की जरूरत नहीं. प्रधानमंत्री ने अभिभावकों और शिक्षकों को सलाह दी उन्होंने कहा कि आप बच्चों को अपने सपनों का बोझ ना डालें. आपकी और शिक्षकों की अपेक्षा पूरी करने के लिए बच्चों को जिस उलझन से गुजरना पड़ता है वह बड़ी चिंता का विषय है. प्रधानमंत्री ने विद्यार्थियों को कहा कि त्यौहार की तरह परीक्षा को मनाएं. प्रधानमंत्री ने कहा कि समय के साथ पढ़ाई के माध्यम भी बदल रहा है. छात्रों को डिजिटल माध्यम से आसानी से चीजे समाचार सकते हैं. ऑनलाइन पढ़ाई को समझने की जरूरत है.