1पूरे देश में आज पूर्ण लॉक डाउन का आठवां दिन है
2अभी तक देश में क्रोना पॉजिटिव केसों की संख्या 1478 पहुंच पहुंची 38 लोग जान गंवा चुके हैं और 123 ठीक हो चुके हैं
निजामुद्दीन मरकज से 2361 लोग निकाले गए 617 को हॉस्पिटल भेजा गया और 1744 लोगों को quarantineमें रखा गया है
3.बिहार के 81 लोग हुए थे निजामुद्दीन मरकज में शामिल अभी तक 50 लोगों को पता लगाया गया है बाकी का 30 लोग की तलाश जारी है
4.सुप्रीम कोर्ट के सभी स्टाफ अपनी 3 दिन की सैलरी पीएम केयर फंड में देंगे
5.पारा मिलिट्री के सभी स्टाफ ने अपनी 1 दिन की सैलरी दी कुल 116 करोड़ की मदद पीएम केयर फंड में
6.सीबीआई केवी सभी स्टाफ देंगे अपनी 1 दिन की सैलरी
7बिहार में क्रोना के कुल संख्या 23 पहुंची 1 की मौत और आईजीआईएमएस में चल रहा है इलाज बिहार से आने वाली मैं 8.अब दिख रहा है लक्षण किट और सुरक्षा सामग्री की कमी
9.यूपी में क्रोना संक्रमण से पहली मौत गोरखपुर में बस्ती के 25 साल का था युवक इलाज कर रहे डॉक्टर के आइसोलेशन में भेजा गया
10. क्रोना से इटली पूरी तरह से परेशान अभी तक एक लाख से ज्यादा लोग संक्रमित 12000 से ज्यादा लोगों की मौत 15000 से ज्यादा हुए ठीक इटली में घर से बाहर निकलने पर 400000 का जुर्माना,
पुष्कर पराग, सह संपादक