लुधियाना, निखिल दुबे : सहनेवाल-कोहाड़ा रोड स्थित विनायका इंटरनेशनल पैट्रोल पंप पर रविवार दोपहर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए तीन नकाबपोश लुटेरों ने पंप के कर्मचारी को गोली मार कर घायल कर दिया और नकदी लूट कर फरार हो गए। गोली कर्मचारी की जांघ में लगकर बाहर निकल गई। इलाज के लिए उसे ईएसआइ अस्पताल में भर्ती कराया गया। परंतु बाद में उसे एक प्राइवेट हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया जिसका वहां पर इलाज चल रहा है।
घायल कर्मचारी की पहचान संदीप कुमार के रूप में हुई। उसके साथ काम करने वाले साथी ने बताया कि रविवार दोपहर मोटरसाइकिल पर सवार 3 नकाबपोश लुटेरे आए। पहले उन्होंने तेल भरवाया और पैसे देकर एक साइड मे खड़े हो गए। फिर जैसे ही उन्हें मौका मिला तो उन्होंने संदीप कुमार पर पिस्तौल तान दी। इस दौरान लुटेरों ने 4 फायर हवा में किए और पांचवा फायर संदीप की दाईं जांघ पर किया। लुटेरे संदीप के हाथ में पकड़ा नकदी वाला बैग छीन कर साहनेवाल की तरफ फरार हो गए।
बता दें पेट्रोल पंप से कुछ ही दूरी पर स्कूल है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे लुधियाना पुलिस के अधिकारी ज्वाइंट कमिशनर सचिन गुप्ता, एडीसीपी रुपिदर कौर भट्टी, एसीपी सुरिदर मोहन, एसीपी संदीप बढेरा। घटनास्थल पर रिवाल्वर से चली गोलियों के तीन खोल भी मिले। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पेट्रोल पंप परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में सारी घटना कैद हो गई है। पुलिस ने नकाबपोश लुटेरों की फुटेज भी जारी कर दी है, ताकि उनका सुराग मिल सके। एसीपी वढेरा ने बताया कि लुटेरे कितनी नकदी लूट कर ले गए, इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है, क्योंकि घायल हुआ व्यक्ति संदीप कुमार अभी उपचाराधीन है।
विचार योग्य है कि शहर में प्रत्येक दिन ऐसी कोई ना कोई घटना सामने आती है, जिसमें लूट और जानलेवा हमले जैसी घटनाएं सरेआम हो रही हैं। इन सब घटनाओं में कहीं न कहीं पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठते नजर आ रहे हैं। अगर पुलिस समय रहते ऐसे दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करे तो घटनाएं कम हो सकती है।
फिलहाल पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। लोगों ने ट्रकों के पीछे छिप कर जान बचाई वहीं, साहनेवाल में लूट और गोली की घटना के कारण दहशत का माहौल बना है।