सतीश की रिपोर्ट / पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और सांसद रामकृपाल यादव ने पटना रिंग रोड का पार्ट कनहौली रामनगर 6 लेन राष्ट्रीय उच्च मार्ग के कन्हौली, भगवतीपुर मोड़, सदिसोपुर, कर्णपुरा, अजवां, चेचौल, चकिया, पुरैनिया मोड़, डुमरी, बेलदारी चक, कंसारी तक निरीक्षण किया।सांसद के साथ एनएचएआई के परियोजना निदेशक घनश्याम कुमार, प्रोजेक्ट मैनेजर संजीव कुमार सहित कई अभियंता थे।सांसद ने कहा कि लगभग 800 करोड़ की लागत से इस सड़क का निर्माण किया जा रहा है। सांसद ने खुशी जताई की उन्होंने जहां जहां अंडर पास देने की अनुशंसा की थी, उन सभी जगहों पर एनएचएआई ने अंडर पास के निर्माण की स्वीकृति दे दी है। सांसद ने एनएचएआई के पदाधिकारियों से चेचौल के पास सब वे बनाने को कहा। सांसद ने कहा कि पटना रिंग रोड बनने बाद इन इलाकों में आर्थिक गतिविधियां तेज होगी। आस पास के गांवों में व्यापारिक गतिविधियां बढ़ने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।सांसद ने कहा कि कन्हौली से शेरपुर में गंगा पर नया पुल प्रस्तावित है, जिसका शिलान्यास इस साल के अंत तक होने की संभावना है। पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और सांसद रामकृपाल यादव ने पटना रिंग रोड का पार्ट कनहौली रामनगर 6 लेन राष्ट्रीय उच्च मार्ग के कन्हौली, भगवतीपुर मोड़, सदिसोपुर, कर्णपुरा, अजवां, चेचौल, चकिया, पुरैनिया मोड़, डुमरी, बेलदारी चक, कंसारी तक निरीक्षण किया।सांसद के साथ एनएचएआई के परियोजना निदेशक घनश्याम कुमार, प्रोजेक्ट मैनेजर संजीव कुमार सहित कई अभियंता थे।सांसद ने कहा कि लगभग 800 करोड़ की लागत से इस सड़क का निर्माण किया जा रहा है। सांसद ने खुशी जताई की उन्होंने जहां जहां अंडर पास देने की अनुशंसा की थी, उन सभी जगहों पर एनएचएआई ने अंडर पास के निर्माण की स्वीकृति दे दी है। सांसद ने एनएचएआई के पदाधिकारियों से चेचौल के पास सब वे बनाने को कहा। सांसद ने कहा कि पटना रिंग रोड बनने बाद इन इलाकों में आर्थिक गतिविधियां तेज होगी। आस पास के गांवों में व्यापारिक गतिविधियां बढ़ने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।सांसद ने कहा कि कन्हौली से शेरपुर में गंगा पर नया पुल प्रस्तावित है, जिसका शिलान्यास इस साल के अंत तक होने की संभावना है।