कौशलेन्द्र पाराशर पटना से /PFI की तुलना “RSS” से करने के विवाद पर पटना के एसएसपी को भाजपा नेताओं ने हटाने की मांग की, एक दूसरे संगठन की तुलना ठीक नहीं ADG गंगवार ने कहा. पटना के एसएसपी के बयान के बाद एडीजी मुख्यालय जी एस गंगवार ने कहा की से पटना एसएसपी ने किस संदर्भ में बात कही है देखना होगा.कंट्री इनसाइड न्यूज़ के कंसल्टिंग एडिटर सत्यप्रकाश करते हैं मनजीत सिंह ढिल्लों विवादित व्यक्ति नहीं है, किस संदर्भ में उन्होंने कहा देखना होगा. दूसरी तरफ एडीजी गंगवार ने कहा पटना एसएसपी का अनुसंधान पर फोकस करने और उसके अनुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है एसएसपी का बयान. पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो द्वारा पीएफआई के तुला राष्ट्रीय संघ सेवक सबसे करने पर बवाल मच गया है. भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता पूर्व उप मुख्यमंत्री राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी, पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, पंचायती राज्य मंत्री सम्राट चौधरी सहित तमाम भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने पटना एसएसपी को पटना से हटाने का मुख्यमंत्री से मांग किया. लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा नेताओं की मांग पर 20 घंटे बीत गए लेकिन अभी तक संज्ञान नहीं लिया. भारतीय जनता पार्टी की मात्र संगठन है आर एस एस. /जानकार बताते हैं पीएफआई के द्वारा कोई गलत काम किए जाते हैं. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर 1-2 के आरोप को छोड़कर इस तरह देश तोड़ने का आरोप लगना गलत बात है. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने तीव्र भर्त्सना की हैं. लगता है कि सरकार के कान में जूं भी नहीं रेंगा है.