सौरभ निगम लखनऊ से कौशलेन्द्र पाराशर पटना से / पटना पुलिस ने PFI के वकील नुरूदिन जंगी को UP ATS के सहयोग से गिरफ्तार किया, NIA और ED जल्द जांच में होंगी शामिल. पटना के फुलवारी शरीफ से चलाई जा रही देश विरोधी गतिविधियों के मामले में नामजद पीएफआई के सक्रिय सदस्य नुरुदीन जंगी को शनिवार को लखनऊ के मुसाफिरखाना से गिरफ्तार कर लिया गया. उत्तर प्रदेश की पुलिस और उत्तर प्रदेश एटीएस की मदद से मोहिया मेट्रो स्टेशन के नसरुद्दीन जंगी को गिरफ्तार किया गया. उधर पटना से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह पांच से जुड़े नामजद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पटना पुलिस ने शनिवार को मधुबनी,कटिहार, अररिया, नालंदा, फुलवारी शरीफ,दरभंगा,गया सहित कई जगहों पर छापेमारी की. पटना के एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि फुलवारी शरीफ में दर्ज एफआइआर में नसरुद्दीन जंगी नामजद आरोपी थे. उसका मोबाइल लोकेशन लखनऊ मेला. उसी आधार पर पटना पुलिस की टीम लखनऊ के लिए प्रस्थान कर गए. लखनऊ पहुंचकर पटना पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस और उत्तर प्रदेश से सहयोग लिया उसके बाद उसको गिरफ्तार किया गया. नुरुदीन की गिरफ्तारी पटना पुलिस के लिए बड़ी सफलता है. अब पटना पुलिस उसको लखनऊ से लेकर आएगी और पूछताछ करेगी. लखनऊ से गिरफ्तार नुरुदीन मूल रूप से बिहार के दरभंगा स्थित उर्दू बाजार शेर मोहम्मद गली का रहने वाला है. विधानसभा चुनाव भी लड़ चुका है नुरूदिन .