धीरेन्द्र वर्मा -दिल्ली से / जाट समुदाय से आने वाले जगदीप धनखड़ राज्यसभा के सभापति के रूप में उत्कृष्ट साबित होंगे – नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री ने कहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कानूनी विदाई के साथ-साथ राज्यपाल के रूप में किए गए कार्य का अनुभव उनके साथ है. जगदीप धनखड़ ने हमेशा किसानों युवा और महिला और हाशिए पर पड़े लोगों के लिए काम किया है. उपराष्ट्रपति पद के लिए राज्यसभा के जाट समुदाय से आने वाले बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखर का नाम तय होने के साथ ही सामाजिक और क्षेत्रीय समीकरणों के साथ राजनीतिक समीकरण भी साधे जाते हैं. जगदीप धनखड़ का प्रभाव हरियाणा राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में फैले जाटलैंड के लिए एक बड़ा संदेश है. साथ ही राजस्थान चुनाव के लिए मास्टर स्ट्रोक ही माना जा रहा है. जगदीप धनकर किसान परिवार से आने वाले नेता हैं. जाट समुदाय के कारण राजस्थान की राजनीति प्रभावित होती है. जगदीप धनखड़ के पास सरकार संसद विधानसभा और राज्यपाल के रूप में काम करने का लंबा प्रशासनिक अनुभव है. वकील से अपनी राजनीति की शुरुआत करने वाले जनता दल के पहले सदस्य रहे. गैर कांग्रेसी सरकार संस्कार के नेतृत्व में संसदीय कार्य मंत्री के रूप में भी कार्य किया है. भाजपा में जुड़ने के साथ ही उनको पश्चिम बंगाल का राज्यपाल बनाया गया.