शिप्रा की रिपोर्ट /रूपये डबल करने वाले गिरोह का हुआ उद्भेदन, जाली नोट बनाने वाले माफिया हुए गिरफ्तार-जाली नोट बनाने के लिए कई चीजों का इस्तेमाल करते थे. रुपैया खपाने के लिए चलाते थे रुपए डबल करने का स्कीम. भागलपुर जिला के नवगछिया में जाली नोट बनाने वाले माफिया का पुलिस ने पर्दाफाश किया है! वही एसपी सुशांत सरोज ने बताया कि सूचना मिली कटिहार के मनिहारी निवासी मोहम्मद शरीफ के पुत्र का कुछ लोगों ने अपहरण कर नवगछिया में रखा है छोड़ने के एवज में ₹1000000 की फिरौती मांगी है! नवगछिया थाना अध्यक्ष भारत भूषण के नेतृत्व में टीम गठित की गई! परिजनों से बात पर बताया कि अपहरणकर्ता अलग-अलग जगह ₹1000000 लेकर बुलाता है अंत में नवगछिया स्टेशन के समीप बुलाया! जहां पर अपहरणकर्ताओं को रुपया देने लगे तो वहां पहले से मौजूद सिविल ड्रेस में पुलिस थी और अपहरणकर्ताओं सहित जाली नोट बनाने वाले माफिया को गिरफ्तार कर लिया है !वही गिरफ्तार व्यक्ति नवगछिया नया टोला निवासी सुबोध जो कि गिरोह का सरगना है! नया टोला निवासी मनु कुमार उझानी निवासी बबलू कहलगांव के एकचारी थाना क्षेत्र के बड़ी चटाया का विजय पासवान और कटिहार जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्वी मनिहारी का मोहम्मद जाहिद गिरोह में शामिल है! गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया.