कौशलेन्द्र पाराशर -पटना /JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने BJP लगाया गंभीर आरोप, 2020 में साजिश कर CM नितीश की ताकत को छोटा करने का किया गया था प्रयास. जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोन सिंह ने कहा कि पूर्व राष्ट्रीय से RCP सिंह के माध्यम से जेडीयू को और भी कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा था. आरसीपी सिंह का दूसरा चिराग बनाने की तैयारी थी. कुछ लोग जनता दल यूनाइटेड रूपी जहाज में छेद कर उसे डुबोना चाहते हैं. हम आभारी हमको सतीश कुमार जी की ऐसे लोगों को पहचान कर लिया और जहाज की मरम्मत करके उसे फिर से एकदम ठीक कर दिया. अब कोई षड्यंत्र नहीं चलने वाला. ललन सिंह ने कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू 43 सीटों पर सिमट गई यह साजिश के कारण हुआ था. ना के मुख्यमंत्री के आधार में कमी आई थी. मुकेश कुमार ने विकास की इतनी लंबी लाइन खींची है कि उसे मिटाना संभव नहीं. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने साफ-साफ कह दिया – जनता दल यूनाइटेड डूबता हुआ जहाज नहीं बल्कि दौड़ता हुआ जहाज है.JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने साफ साफ कह दिया केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होगा जेडीयू. ललन सिंह ने कहा कि पार्टी के एबीसीडी भी नहीं जानते हैं आरसीपी सिंह. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा जल संसाधन मंत्री संजय झा मध्य निषेध मंत्री सुनील कुमार, जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता अंजुम आरा, प्रवक्ता अभिषेक झा, प्रवक्ता निखिल मंडल, अरविंद निषाद सहित सभी जिलों के पदाधिकारी मौजूद रहे.
