कौशलेन्द्र पाराशर की ग्राउंड रिपोर्ट /प्रतिरोध मार्च के दौरान तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश से की मांग,भाजपा मंत्रियों की संपत्ति की जांच करायें-कहा NDA सरकार को जाना ही होगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की सरकार में गंगा बहती है. भाजपा के मंत्री करोड़ो के मालिक हैं. केंद्र सरकार ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग करती है. तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री अखिलेश कुमार बिहार के बीजेपी मंत्रियों की संपत्ति की जांच करवाते हैं तो निश्चित रूप से सच सामने आ जाएगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन द्वारा आहूत महँगाई,बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ मार्च का नेतृत्व किया। इसके समर्थन में उमड़ा अप्रत्याशित जनसैलाब सरकार के विरुद्ध जबरदस्त आक्रोश का घोतक है। हमने आसमानी मुद्दों से इतर हमेशा से जन सरोकार के मुद्दों की लड़ाई लड़ी है और लड़ते रहेंगे।केवल पटना जिला में ही महंगाई, अग्निपथ और बेरोजगारी से त्रस्त लाखों लोगों ने मार्च में हिस्सा भाग लेकर अपने आक्रोश का प्रकटीकरण किया। जनता ने जनविरोधी नीतियों के ख़िलाफ लड़ाई ठान ली है।बिहार के प्रत्येक जिला में प्रतिरोध मार्च पूर्णत: सफल रहा। जिला मुख्यालयों में उपस्थित बिहार की न्यायप्रिय व अप्रत्याशित भीड़ ने महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और तानाशाही के विरुद्ध अपने इरादे जाहिर कर दिए है। सभी साथियों को सफल कार्यक्रम के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया.