कौशलेन्द्र पाराशर -पटना /सुप्रीम कमांडर तेजस्वी यादव का “RJD राज्य परिषद” की बैठक में सख्त निर्देश, “संगठन 1ST” और नहीं चलेगी गणेश परिक्रमा. DCM तेजस्वी यादव ने राज्य परिषद की बैठक में साफ साफ निर्देश दे दिया. संगठन ही सर्वप्रथम होगा. मंत्रियों को जिलाध्यक्ष के पीछे चलना होगा. गणेश परिक्रमा करने वाला को पार्टी में सम्मान नहीं दिया जा सकता. मैं ऐसी बातों को पसंद नहीं करता. 40 में 40 लोकसभा सीट को जीतने का लक्ष्य लेकर महागठबंधन और राजद के सभी नेताओं को काम करना होगा. राष्ट्रीय जनता दल राज्य परिषद की बैठक में तेजस्वी यादव ने कहा कि अधिक से अधिक अति पिछड़े -दलितों को संगठन से जुड़ी है . पार्टी के बैनर में कबीर और रविदास के फोटो भी लगाई है. ताकि लोग उनके आदर्श को सिख सके. राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीम कमांडर तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाया. तेजस्वी ने कहा जो भारतीय जनता पार्टी के विरोध करता है उसे परेशान किया जाता है वही उसके जीता जागता उदाहरण है. लेकिन तेजस्वी ने भारतीय जनता पार्टी को चेताया डरने वाले नहीं हैं. उनके पिता ने कभी भारतीय जनता पार्टी के सामने अपना शीश को नहीं झुकाया. तेजस्वी यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया 1 दिन में चीजें नहीं बदलती. लोकसभा जीत के लिए कड़ी मेहनत करें. तेजस्वी यादव ने कहा कि अमित शाह बिहार आ रहे हैं उनको विशेष पैकेज है विशेष राज्य का घोषणा करना चाहिए. भारतीय जनता पार्टी आज महंगाई नौकरी और महिलाओं के सम्मान को बुला दी है.