जीतेन्द्र कुमार सिन्हा, सीनियर एडिटर /पेटरवार राजस्थान के झुंझुन जिला के सुभाष नायक ने 7 अगस्त को अपने घर से पैदल ही 12 ज्योति लिंग के दर्शन के लिये निकला पड़े और लगभग 8800 सौ किलोमीटर की यात्रा कर लक्ष्य को पूरा करना है घर से निकले के बाद 200 दिन में पूरा करना है इन 200 दिन के दौरान 8800 किलोमीटर की यात्रा में से तीन ज्योतिलिंग् का दर्शन कर वह पेटरवार प्रखंड पंहुचे जंहा पेटरवार के लीला जानकी पब्लिक स्कूल के निर्देशक नीरज कुमार सिन्हा के साथ स्वरूप सहाय, अजित लोहानी, वकील महतो, पेटरवार बीडीओ शैलेश चौरसिया, पूर्व सदमाकला के मुखिया पंकज कुमार सिन्हा सहित कई महिला-पुरुष ने श्री नायक का स्वागत किया और साथ ही उनके साथ लगभग कई किलोमीटर तक उनका मनोबल बढ़ाने के लिए साथ भी चले। वंही स्वंय सेवक संस्था एवं बजरंगदल के लोगो ने उनके साथ-साथ रजरप्पा माँ के दरबार तक चले गए और वंहा से रामगढ़ जिला के चितरपुर तक पैदल ही साथ देते रहे और चलते-चलते चितरपुर श्री नायक को पहुंचा दिए। उसके बाद सभी पेटरवार वापस आ गए। अभी तक श्री नायक ने तीन ज्योति लिंग का दर्शन किये है जिसमे केदारनाथ, काशी विश्वनाथ धाम और बाबा बैजनाथ धाम सामिल है वंही अब आंध्र प्रदेश के मालिकाजुर्न के लिए प्रस्थान किये है। वंही श्री सिन्हा ने कहा कि ये हमारे हिंदत्व को जगाने का काम है और इस तरह का दृढ़ संकल्प जिसके पास होता है वही इस तरह का कार्य कर सकता है, प्रखंड पदाधिकारी श्री चौरसिया ने कहा प्रशासनिक तौर पर हमलोग हर तरह से मदद करेंगे।
