कौशलेन्द्र पाराशर -पटना / गोविंदा कंस्ट्रक्शन पर लगातार दूसरे दिन भी छापे, 150 करोड़ टर्नओवर दस्तावेज में कंपनी का लेकिन आयकर अधिकारियों के अनुसार 600 से 700 करोड़ की कंपनी हैं गोविंदा कंस्ट्रक्शन. सूत्रों का कहना है. 10 से ज्यादा आईएएस -आईपीएस करते हैं गोविंदा कंस्ट्रक्शन के मलिक गब्बू सिंह की मदद. राजीव सिंह उर्फ गब्बू सिंह की गोविंदा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में आयकर विभाग के अधिकारियों को फर्जी लेन- देन के भी डॉक्यूमेंट मिले हैं. लगातार दूसरे दिन पर आयकर विभाग का रेट जारी. करोड़ों की टैक्स चोरी समेत अन्य अनियमितताओं में दूसरे दिन भी जारी रही आयकर विभाग की कार्रवाई. सूत्रों का कहना है कि छापे में मिले दस्तावेज के आधार पर कई रसूखदार आयकर के रडार पर आ सकते हैं. बैटरी बचाने के लिए फर्जी लेनदेन के साक्षी भी मिले हैं जो पुख्ता हैं. बड़े पैमाने पर बड़े लोगों की पैसे को हटाए जाने का अभी कागज मिला है. सूत्रों का कहना है कि बड़े आईएएस आईपीएस अपने करीबियों का नाम गब्बू सिंह के कंपनी में डाले हुए हैं.