शैलेश तिवारी की रिपोर्ट /अपनी पाठशाला और टीम यूके संयुक्त रुप से बच्चों के साथ मनाई दिवाली.अपनी पाठशाला एवं टीम यूके ने संयुक्त रूप से डी एन एस ग्रुप की टीम के साथ राजीव नगर में स्थित रेनबो होम्स के बच्चों के साथ मनाई दिवाली बच्चों के बीच मिठाईयां एवं सामग्री वितरण किया गया |अपनी पाठशाला की संस्थापक सोनी तिवारी का कहना है कि हम बिहार के बच्चों एवं युवाओ के लिए वृहद रूप से शिक्षा एवं रोजगार पर भी काम करेंगे । इस नेक काम को करने में बिहार के अनेक संस्थाओं की हमें जरूरत होगी ।टीम यूके संस्था के संस्थापक उत्कर्ष किशोर का कहना है कि समाज सेवा एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और हम सबको इस नेक काम में आगे आना चाहिए । बच्चों के बीच हम सब शिक्षा के साथ-साथ जागरूकता पर भी काम कर रहे हैं ।डी एन एस के संस्थापक निहाल सिन्हा एवं दीपक कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि बच्चों के बीच उन्हें समय बिताकर बहुत ही प्रसन्नता हुई एवं वह भविष्य में बच्चों के लिए आगे भी मदद करेंगे ।हमारे इस मुहिम के साथ बिहार की कुछ संस्था भी जुड़ी हुई है जैसे शुख गार्डन डी एन एस होम्स, वाल्क – इन- सैलून, वाइट टाइगर होम, उदयन एविएशन , फिलैंथरोपिक हुमन ऑर्गेनाइजेशन, टीम यूके,न्यून साइबर स्पेस ,हकर्ज़ डोमेसाइल आदि।मौके पर उत्कर्ष किशोर, सोनी तिवारी, निहाल सिन्हा ,दीपक कुमार, रंजीत कुमार ,राकेश राज ,रोहन कुमार ,नेहा शर्मा,स्वर्णा शर्मा, मंजू बाला ,प्रतिमा कुमारी, मिसा भारती ,काम्य कुमारी, सोनी जैस्वाल,प्रतिमा कुमारी, रीमा बाशु,स्वीटी अग्रवाल। मौजूद रही।