कौशलेन्द्र पाराशर -पटना से रिपोर्ट /बिहार -UP के लोकास्था के 4 दिवसीय महापर्व छठ सुबह के अर्क के साथ संपन्न, CM नितीश को उनकी बहन नें दिया प्रसाद. दूसरी तरफ लालू राबड़ी परिवार में भी छठ का धूम रहा.बिहार -UP के लोकास्था के महापर्व छठ शुक्रवार को नहाय खाय से सुरु होकर सोमवार सुबह के अर्क के साथ शांतिपूर्ण हर्षउल्लास के साथ संपन्न हो गया.छठ वर्तियों का मानना हैँ की छठ महापर्व करने से सभी मनोकानाए पूर्ण होती हैँ घर मे सुख समृद्धि और तरक्की होती हैँ!बड़े नियम से 4 दिवसीय मापर्व मनाया जाता हैँ आज गांव से लेकर देश विदेश सब जगहों पार धूमधाम से महापर्व मनाया जाता हैँ.छठ करने से मेरे दो बेटे बैंक मैनजर बन गए और मेरे पास घर नहीं था जमीन खरीदकर बनाये आज मेरे पास घर गाड़ी बांग्ला सब हैँ छठ महापर्व आम आदमी से लेकर VIP हो या VVIP सभी अपने हैसियत के अनुसार मनाते हैँ लेकिन आस्था सभी का समान हैँ 20 वर्षो से पूर्ण विश्वास के साथ बड़े हर्षोल्लास उल्लास के साथ हमलोग छठ मनाते हैँ बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा ! गांव से लेकर शहर तक छठ महापर्व पार धूमधाम से मनाया गया! शहर से गाँवो तक विभिन्न घाटों पर प्रशासन की चक चौबंद वयवस्था मौजूद थी!विभन्न क्लब भी अपने कार्यकर्ताओ के साथ छठ घाटों पार वर्तियों की सेवा मे दिन रात एक कर दिया लाइट से लेकर दूध फूल की व्यवस्था की पूरी की हैँ और सड़को पार गाड़ियों को रोकर पहले वर्तियों और डाला लेकर जाने वाले लोगो को जगह डी जाती रही!