कौशलेन्द्र पाराशर -पटना से /RJD के सुप्रीम कमांडर और DCM तेजस्वी ने कहा, गोपालगंज में BJP के आधारभूत वोट में हम सेंध लगा चुके हैं-BJP परेशान हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे पक्ष में गोपालगंज में अच्छा वोटिंग हुआ. राष्ट्रीय जनता दल का प्रयोग सफल रहा. भारतीय जनता पार्टी के कोर वोट पर हमारी नजर थी और हमने अपना टारगेट पूरा किया. तेजस्वी यादव ने कहा कि पिछली बार हम 40000 वोटों से हारे से अगली बार हम 20000 वोटों से हराएंगे. राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीम कमांडर और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव गोपालगंज की वोट से गदगद दिखे. तेजस्वी यादव के चेहरा पर गोपालगंज हार की कमी नहीं दिख रही थी. तेजस्वी यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का जनाधार सिमटने लगा है जबकि राष्ट्रीय जनता दल का विस्तार हो रहा है. दोनों चुनाव से तेजस्वी यादव गदगद है.