प्रियंका भारद्वाज -CIN ब्यूरो /रूस में भी दिखा देश के विदेश मंत्री डॉ एस.जयशंकर का पावर – बोले भारत रूस से तेल खरीदता रहेगा,हुआ रूस में भव्य स्वागत. मास्को में मंगलवार को विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर ने अपने रूसी विदेश मंत्री सरगेई लावरोव के साथ मुलाकात की. विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर ने दो टूक पूरी दुनिया को बता दिया कि भारत रूस से भारत के हित में तेल खरीदा रहेगा. मोदी सरकार का यह दायित्व है कि भारतीय उपभोक्ताओं को अंतरराष्ट्रीय का चप्पल बाजारों में सबसे फायदेमंद शर्तों पर सर्वोत्तम डील प्राप्त हो. रूस में मौजूद पश्चिमी देशों के पत्रकारों ने जल विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर से पूछा कि आप क्या पश्चिमी दुनिया के दबाव में काम करते हैं. एस जयशंकर ने हंसते हुए कहा भारत देश हित में काम करता है भारत की नीति भी देश हित में है. एस जयशंकर ने कहा कि तेल आपूर्ति को लेकर अंतरराष्ट्रीय उर्जा बाजार प्रभारी दबाव है लेकिन भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल और गैस का उपभोक्ता है. हमारे देश में लोगों का आय का स्तर बहुत अधिक नहीं है. ऐसे में भारत सरकार का दायित्व है कि वह अपने उपभोक्ताओं को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचा सके. विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर नें कहा हम रूस के साथ रिश्ता जारी रखेंगे.