निखिल दुबे की रिपोर्ट /बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद दो दिवसीय दौरे पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पश्चिमी चंपारण का दौरा किया है आपको बता दें कि उनके पास पैटर्न विभाग होने के चलते पहले दिन अमवा मन झिल का नौका विहार का लुफ्त उठाएं और बाल्मीकि नगर जाकर विश्राम किए और वहां सुबह में बाल्मीकि नगर टाइगर का शैर किए उसके बाद बिहार का मॉडल चनपटिया स्टार्टर जोन का हर एक प्रोडक्ट का निरीक्षण किए हर मजदूर से भी मिले उनका कहना है कि कोरोना काल में जो भी मजदूर बाहर से आए थे उसी सिलसिले में बेतिया के डीएम कुंदन कुमार के नेतृत्व में बेतिया के मॉडल चनपटिया स्टार्टअप जॉन रोजगार का एक मॉडल दिया गया जो पूरे विश्व में बिहार का मॉडल चनपटिया स्टार्टअप जोन जाना जाता है.