प्रियंका भारद्वाज की रिपोर्ट /पीएम मोदी नें ऑनलाइन कार्यक्रम का किया उद्घाटन. केंद्रीय मंत्री पारस नें कहा केंद्र सरकार द्वारा 392 युवाओ को दी नियुक्ति पत्र ।पीएम मोदी का ऑनलाइन लाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग से रोजगार मेले में सम्बोधन रोजगार और नियुक्ति पत्र देने का।सिलसिला लगातार जारी रहेगा..सभी नियुक्ति पत्र लेने वाले को बधाई देते हुए सभी को।अपने कर्तव्य को लग्न से निभाने का संकल्प भी दिलाया.आजादी के अमृत महोत्सव में देश को और विकसित बनाना है.केंद्र सरकार के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पशुपति नें बैंक,आईटीबीपी,एसएसबी,पीआईबी,एम्स ,रेलवे,सहित विभिन्न विभाग के लोगो को नियुक्ति पत्र दिया.केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने बिहार की सरकार पर रोजगार देने को।लेकर उठाया सवाल-बोले केंद्रीय मंत्री.बिहार में।जदयू 17 साल से सता में है अगर प्रत्येक वर्ष 1 लाख भी रोजगार मिलता तो 17 लाख लोगों को रोजगार मिल जाता.लेकिन केंद्र की सरकार के रोजगार देने का राज्य सरकार भी अनुकरण कर रही है.विरोधी का काम ही है विरोध करना लेकिन हम सब काम कर रहे है.