कौशलेन्द्र पाराशर -पटना से /CM नितीश -DCM तेजस्वी यादव के संयुक्त एलायंस को चिराग पासवान -बिहार BJP नें कुढ़नी में हरा दिया, भाजपा प्रत्याशी केदार जीते. कांटे की टक्कर में भारतीय जनता पार्टी के कैलाश गुप्ता ने जनता दल के मनोज कुशवाहा को 3600 से ज्यादा वोटों से हराया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कुढ़नी के परिणाम आने से खुश दिखे. बुधनी विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की. वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बने आरजेडी एलाइंस को भारी झटका लगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति जनता लिमिटेड ने राष्ट्रीय जनता दल से यह सीट मांग कर चुनाव लड़ रही थी. इस सीट पर बिहार के उपाध्यक्ष तेजस्वी यादव ने भी मार्मिक अपील किया था. लेकिन कुढ़नी की जनता ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को सीधे-सीधे खारिज कर दिया. बिहार में कूदने की पराजय महागठबंधन के लिए बड़ा झटका के रूप में देखा जा रहा है. बिहार में बदल रहा है वोट बैंक की सियासत का ट्रेंड. जनपद लिमिटेड पार्लियामेंट्री बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हमें BJP की कुढ़नी जीत के साथ बहुत कुछ सीखने की जरूरत है. वहीं दूसरी तरफ सतीश कुमार के मुख्य सलाहकार और वित्त मंत्री बिहार विजय सोनी ने कहा कि नतीजा अप्रत्याशित समीक्षा करेंगे. वही जीत के साथ दलितों की ताकत बने एनडीए में मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दलितों का आशीर्वाद है.वही जीतन राम मांझी की पार्टी हमने कहा कि पढ़ना महागठबंधन के लिए चेतावनी है.