कौशलेन्द्र पाराशर -पटना से /CM नीतीश कुमार का मास्टर स्ट्रोक- राजविंदर सिंह भटटी बने बिहार के डीजीपी. अरे स्वाति पटना के सिटी एसपी के अलावा सिवान -बोकारो सहित कई जिलों के बतौर एसपी रह चुके हैं. बिहार के बाहुबली राजविंदर सिंह भट्टी से खौफ खाते थे. अबे बीएसएफ में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं राजविंदर. पंजाब के रहने वाले हैं आईपीएस कैडर बिहार मिला था राजविंदर. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय कार्मिक विभाग के तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का नाम आया था जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश नें राजविंदर के नाम पर अपना मुहर लगाया. सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार किसी राज्य के डीजीपी को कम से कम 2 वर्ष के लिए बनाना होगा. बिजली विभाग के अपर मुख्य सचिव चेतन प्रसाद के अस्तर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी 30 सितंबर 20 25 तक कार्य करेंगे. सोमवार को अगर पटना आने में उनको देर हो गया तो मंगलवार को चार्ज होने की संभावना है. बिहार के नए डीजीपी ने पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन को दिल्ली में गिरफ्तार कर जहाज से बिहार लाया था. शर्म के बाहुबली नेता प्रभुनाथ सिंह और पटना के बाहुबली नेता दिलीप सिंह को भी गिरफ्तार किया था. बाहुबलियों में खौफ का दूसरा नाम है आर एस भट्टी.