कौशलेन्द्र पाराशर -पटना से / दानापुर कोर्ट के आदेश के बाद IAS संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव पर रेप का केस दर्ज, साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई करेगी पुलिस -SSP पटना नें कहा. डीआईजी ने कहा कि आरोपियों का डीएनए टेस्ट भी होगा. आईएएस अधिकारी संजीव हंस पूर्व विधायक गुलाब यादव पूर्व विधायक के नौकर के खिलाफ झांसा देकर दुष्कर्म की प्राथमिकी रूपसपुर थाना मंगलवार को दर्ज कर ली गई. दानापुर एसीजेएम कोर्ट ने इस मामले में केस दर्ज करने का आदेश दिया था. पिता का रूप है गुलाब जामुन उस महिला को महिला आयोग का सदस्य बनने का झांसा देकर वर्ष 2016 में रुकनपुरा स्थित अपने फ्लैट पर बुलाकर दुष्कर्म किया था. उसके बाद विधायक दुष्कर्म करने के बाद लगातार मेरा ब्लैकमेल करते रहे. आरोपी ने आरोप लगाया कि पूर्व विधायक ने उनका अश्लील वीडियो भी बना डाला था. और वीडियो दिखाकर लगातार ब्लैकमेल करते रहे. पूर्व विधायक गुलाब यादव के द्वारा 8 जुलाई 2017 को उसे पुणे के होटल में बुलाया गया. महिला ने आरोप लगाया कि उस जगह आईएएस अधिकारी संजीव हंस भी मौजूद थे और उन्होंने उसके साथ दुष्कर्म किया. पटना के डीआईजी साहब एसएसपी डॉ मनोज जीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि पुलिस कोर्ट के आदेश के बाद तीनों आरोपी और महिला के बेटे का डीएनए टेस्ट कराएगी.साक्ष्य के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. कंट्री इनसाइड समाचार एजेंसी ने जब आईएएस अधिकारी संजीव हंस और गुलाब यादव से संपर्क करने का प्रयास किया तो दोनों का मोबाइल स्विच ऑफ पाया गया. इसलिए उनका पक्ष इस समाचार में दर्ज नहीं है.