सौरभ निगम -CIN ब्यूरो / भारत बायोटेक की देश में विकसित पहली “नेजल वैक्सीन” का 26 जनवरी को लॉन्चिंग होगा. भारत बायोटेक के द्वारा देश में बनाया जाने वाला नेजल कोरोना वैक्सीन से देशवासियों को बड़ा फायदा होगा. नाक से दी जाने वाली दवा “इनकोवैक “26जनवरी से देश के आम लोगों को दिया जाना शुरू हो जायेगा. भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव में भारत बायोटेक के प्रबंध निदेशक कृष्ण भल्ला ने इसकी जानकारी दी. भारत बायोटेक के प्रबंध निदेशक ट्रस्ट भल्ला ने अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव में ऐसी बताया कि मवेशीयों को त्वचारोग लंबी से बचाने के लिए देश में विकसित टीके लम्पी प्रोवैकइड अगले महीने शुरू हो जाएगी.