सौरभ निगम -CIN /बॉलीवुड में भी कर दिया पटना का बेटा “अभिनेता अनुराग सिन्हा” ने कमाल.पटना के भारतीय अभिनेता को “Shadow assassins” से मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड ,अनुराग मुख्य रूप से बॉलीवुड फिल्मों में काम कर रहे है। उन्होंने श्री सुभाष घई द्वारा निर्देशित ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ जैसी फिल्म के साथ अपनी अभिनय यात्रा शुरुवात की है। मुक्ता आर्ट्स और सीरीज़ द्वारा निर्मित, ‘प्रिजनर्स ऑफ़ वार-बंदि युद्घ के’, जैसी टीवी सीरीज में इनका भिनाय काबिल ऐ तारीफ़ है।अभिनेता अनुराग सिन्हा का जन्म पटना के ऐतिहासिक कॉलोनी कंकर बाग में हुआ ।अभिनेता अनुराग सिन्हा की शिक्षा द सिंधिया स्कूल, ग्वालियर, भारत से पढ़ाई की है और क्रमशः द सेंट स्टीफन कॉलेज ( दिल्ली) और FTII -पुणे, भारत से अभिनय में रसायन विज्ञान (एच) और पीजी डिप्लोमा में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। बिहार में अभिनेता अनुराग सिन्हा को Shadow assassing अवार्ड मिलने से युवाओं में खुशी की लहर है. लाखों की संख्या में लड़कियां उनकी दीवानी है.
