कौशलेन्द्र पाराशर ;कंट्री इनसाइड न्यूज़ ग्रुप BBC के दफ्तर पर IT की छापेमारी का समर्थन करता हैं.BBC के द्वारा हमेशा भारत देश के समाचार को गलत दिखाने की आदत रही हैं,आयकर विभाग ने कारवाई में देर कर दी.अभी हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध भी एक डॉक्यूमेंट्री का निर्माण करवा कर भारत को नीचा दिखाने का प्रयास बीबीसी के द्वारा किया गया.CIN के मैनेजिंग एडिटर कौशलेन्द्र पाराशर ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले बीबीसी द्वारा बनाए गए डाक्यूमेंट्री को प्रतिबंध लगाने की मांग पहले भी हमारे द्वारा की गई थी । और आज उसके दफ्तर पर सीबीआई की छापेमारी हो रही है।IT की छापेमारी को आपातकाल की संज्ञा दी जा रही है लेकिन बीबीसी के द्वारा लगातार भारत विरोधी कार्य किया जाता है इस पर कोई अपनी प्रतिक्रिया नहीं देता। बीजेपी सरकार के विरुद्ध एक मात्र जिंदा बीबीसी ने फिक्स कर लिया है कि नेगेटिव न्यूज़ है सिर्फ दिखाना है. । प्रेस की स्वतंत्रता के नाम पर BBC सिर्फ भारत को निचा दिखाता हैं. सीबीआई, आईटी,ईडी जैसी केन्द्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल का गलत आरोप केंद्र सरकार लगाया जाता हैं। केंद्र सरकार के अच्छे नीतियों का भी बीबीसी के द्वारा गलत तरीके से दिखाया जाता है. जबकि टैक्स हेवन देशों में फर्जी सेल कम्पनियों के माध्यम से बड़े पैमाने पर घोटाले करने वालों को बीबीसी कभी नहीं दिखाता.