धीरेन्द्र वर्मा की रिपोर्ट /RJD के मंत्री की मानसिक स्थिति खराब हो गई है अब सीना जो देश की रक्षा करती है उसके खिलाफ इस तरीके का बात कहना अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है उनकी मानसिक स्थिति का परिचय देता है ऐसे लोग जिन की मानसिक स्थिति खराब हो गई है ऐसे लोगों की मानसिक स्थिति का इलाज कराना जरूरी है राजद ऐसे कितने लोगों की जिम्मेदारी हम पर इलाज कराने की चिंता करने की हम पर छोड़ेगी पहले बिहार के शिक्षा मंत्री इलाज कराने की जरूरत थी अब बिहार के कोऑपरेटिव मंत्री की इलाज कराने की जरूरत है इसके लिए भी हम तैयार हैं हमारे पिताजी ने कोईलवर में जो अस्पताल बनवाया है उसमें मुफ्त इलाज करवाएगी भारतीय जनता पार्टी जिस पार्टी से आते हैं सरकार के मुखिया का कोई अस्तित्व ही नहीं बचा है इसलिए राजद के कोई नेता इनकी नहीं सुनता है वह जानता है कि इनके पास कोई वोट बैंक नहीं है जदयू के नेताओं को भी लगता है कि यह टेंपरेरी मुख्यमंत्री हैं.2024 में जो जीतेगा विधायक वह हमारी तरफ आएगा और जो हारेगा वह नीतीश कुमार के साथ रहेगा.राजद के विधायक ने कुछ भी गलत नहीं कहा है राजद के पास 110 विधायक हैं और नीतीश कुमार के पास 45 विधायक हैं 110 विधायक वाली पार्टी दौड़कर 122 पूरा कर लेगी तेजस्वी यादव को नीतीश कुमार जैसे ब्लैकमेलर से बच के रहना चाहिए.महागठबंधन की रैली में ऐसे पाटिया हैं कोई ताकत नहीं है जिसमें कॉन्ग्रेस रीढ़ विहीन पार्टी है माले मुरकट्टा पार्टी इस सब का क्या वैल्यू है केवल महागठबंधन में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के अलावा कोई भी नेता नहीं है जनता दल यूनाइटेड में राष्ट्रीय अध्यक्ष को पार्टी के स्टाफ ही होते हैं उसमें क्या कहना भाजपा में अभी तक छे राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे हैं वहीं बिहार में प्रदेश अध्यक्ष कई लोग रहे हैं महागठबंधन में किसी पार्टियों का कोई अस्तित्व नहीं है केवल लालू प्रसाद यादव जो गुंडागर्दी आतंकवादी देश विरोधी ऐसे विचारधारा वाले लोग का एक गैंग बना हुआ है.