सौरभ निगम की रिपोर्ट /राबड़ी पर सीबीआई की छापेमारी के बाद राजद के द्वारा ये आरोप लगाने की बीजेपी डरी हुई है।इसपर केंद्रीय राज्य मंत्री अश्वनी चौबे ने कहा कि बीजेपी घबराने वाली पार्टी नहीं है बीजेपी ना किसी को डराती है ना घबराती है बीजेपी लोकतंत्र की रक्षा के लिए आगे रहा है वही लोग जो आज ठग बंधन में जिन्होने आपातकाल देश में लाया कांग्रेस के लोग भ्रष्टाचार के गोद में लाचार कुमार सरकार चला रहे हैं। सीबीआई अपना काम कर रही है स्वतंत्र एजेंसी है वह किसी के दबाव में काम नहीं करती है आप सभी जानते हैं जैसा बोएगा वही काटेगा पेड़ बबूल का है तो आम कहां से पाए।अश्वनी चौबे ने यह भी कहा आप भ्रष्टाचार करिएगा तो फिर उसकी सजा आपको मिलेगी ही और अगर इतना ही इनको परेशानी है तो लालू प्रसाद यादव जब प्रधानमंत्री को जेब में रखते थे सरकार चलाते थे तो फिर क्यों नहीं अपने सब मामले को खत्म करा लिया सीबीआई ने सरकार की एजेंसी थी तो उस समय आपने सब मामले को क्यों नहीं खत्म कर आया था उस समय यही नीतीश कुमार ,ललन सिंह और शिवानंद तिवारी ने किया था और आज उनके साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं यह दुर्भाग्य है इस प्रकार की बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। केंद्रीय मंत्री ने कहा तमिलनाडु में मजदूर डरे हुए हुए हैं उनको लाने की व्यवस्था सरकार कर रही है जहां काम करते हैं वही पड़े हुए हैं लेकिन उनको लाने का सरकार कोई प्रयास नहीं कर रही है इनको लगता है बीजेपी ही सब करा रही है। जिस प्रकार से तमिलनाडु की सरकार ने जो झूठे बयान दिए हैं और झूठे आरोप लगाए है जबकि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ईमानदार हैं और बीजेपी के अध्यक्ष ने सही बातें कही थी सरकार बताए कि वहां पर क्यों हिंसा हो रहे हैं अभी तक कारण नहीं बता रहे हैं जबकि डिप्टी सीएम वहाँ जाकर बर्थडे मनाते हैं। बिहार में ऐसे ही अपराध बलात्कार लूट हिंसा बढ़ी हुई है। बिहार की स्थिति इन्होंने ने खराब कर दी है जिस तरफ से तमिलनाडु में जो हमारे मजदूर भाई है उनपर हमले हो रहे है वह दुर्भाग्यपूर्ण है।2005 के पहले की स्थिति आज बिहार में ला दिया गया है पूरी तरह से जंगलराज की स्थिति है।नीतीश कुमार बताएं कि अपना उत्तराधिकारी तेजस्वी को कब घोषित करेगे और जनता इनको उचित समय पर जवाब देगी।