कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /तमिलनाडु में हुए बिहार के मजदूरों की की गई पिटाई को लेकर बिहार के चार दिवसीय टीम तमिलनाडु गई है जिसको लेकर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि जल्द टीम अपना रिपोर्ट सौंपेगी। जो भी मामला होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी बताते चलें कि तेजस्वी प्रसाद यादव विधानसभा में तमिलनाडु में बिहारियों की पिटाई के मामले को लेकर जवाब देते हुए कहा कि वहां पर बिहारियों की पिटाई नहीं की गई है हालांकि आज तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें सदन में वहां के डीजीपी के बयानों के आधार पर कहा था और सदन में बीजेपी का बयान भी सुनाया था। हमने सदन में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा से यह भी कहा था कि आपके पास कोई आधार हो तो सरकार को उपलब्ध करवाइए मीडिया में जो खबरें चल रही हैं उसी के आधार पर बिहार सरकार ने चार दिवसीय टीम तमिलनाडु में भेजी हैं।
हालांकि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने तमिलनाडु के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के बयानों का हवाला देते हुए कहा कि वहां के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल से बात हुई है वहां के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि तमिलनाडु में इस तरह की कोई घटना नहीं घटी है। हालांकि पूरे मामले की जानकारी के लिए बिहार सरकार ने टीम भेजी है टीम जो रिपोर्ट सौंपी गई उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी क्योंकि तमिलनाडु में 2 जिलों में बिहारी मजदूर काफी डरे और सहमे हुए हैं ऐसी खबरें आ रही हैं तो वहां के जिला अधिकारी से बात करके हेल्पलाइन नंबर भी जारी करवाया गया है ताकि कोई भी बिहारी प्रशासन की सहायता ले सके वही तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि किसी भी राज्य में किसी को जाने और वहां काम करने से नहीं रोक सकता है सबको यहां वहां जाना चाहिए।