निखिल की रिपोर्ट /मौसम की वेरुखी कहे या बढते गर्मी की तपिस के कारण आगलगी की घटना में बढोतरी देखी जा रही हैं। आए दिन आगलगी की घटना देखने को किसी-न -किसी दिन देखने को मील रही है। फिर एक बार भेल्दी में आगलगी की घटना देखने को मिली। मिली जानकारी के अनुसार आगलगी की घटना में लाखो की संपति जलकर राख हो गई । आगलगी की घटना भेल्दी थाने के लहेर छपरा गांव में घटी। जिससे अफरा तफरी का माहोल बना गया। वही लोगो ने काफी प्रयास किया आग पर काबू पाने की । तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया। झोपड़ी में आग लग जाने से एक बाइक समेत लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई।मिली जानकारी के अनुसार भेल्दी थाने के लहेर छपरा गांव के गणेश राय के झोपड़ीनूमा घर में रात्रि के समय आग लग जाने से एक बाइक,कपड़ा,खाद्यान्न सामग्री समेत लाखों की संपत्ति आग की भेंट चढ़ गई।आग लगने के बाद परिजन जग गए और शोर मचाया तो ग्रामीण जुट गए और पंपिंग सेट के सहारे काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में कामयाब हुए।अगर गांव वाले आग पर काबू नहीं पाते तो और कई घर जलकर खाक हो जाते।