कौशलेन्द्र पाराशर -दिल्ली ब्यूरो / केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने “गृह मंत्रालय” के कामकाज की समीक्षा की, विजन “20 47” के कार्य योजना पर काम करने का दिया निर्देश। गृह मंत्री अमित शाह ने चिंतन शिविर में अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि गृह मंत्रालय के नियोजित किए जा रहे कार्यों लंबित काजोल भावी योजनाओं को लेकर प्रस्तुति लिया। गृह मंत्रालय के आला अधिकारियों ने चिंतन शिविर में गृह मंत्रालय के कार्य योजना से किसी मंत्री को अवगत कराया। इसके साथ इस शिविर में केंद्र सरकार के अगले 25 वर्षों के रोड मैप में गृह मंत्रालय से संबंधित सभी मुद्दों पर विस्तृत से चर्चा की गई। श्री मंत्री अमित शाह ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री के विजन 20 47 के लिए एक कार्य योजना बनाने का काम तत्काल प्रभाव से शुरू कर दिया जाए। कृषि मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि चिंतनशील आगामी लोकसभा चुनाव में दृष्टि गठिया माना जा रहा है ताकि समय रहते योजनाओं को काम शुरू किया जा सके।