CIN ब्यूरो पटना /BSSC CGL3 पीटी का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है लेकिन कोई पारदर्शिता नही है। अपनी मेहनत और ईमानदारी से सफल अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई एवं मेन्स के लिए शुभकामनाएँ।
राष्ट्रीय छात्र एकता मंच के अध्यक्ष छात्र नेता दिलीप कुमार ने कहा है कि पेपरलीक के कारण इस परीक्षा पर अभ्यर्थियों को भरोसा बिल्कुल नही है कि निष्पक्षता के साथ बहाली होगी। दूसरी तरफ BSSC ने ना तो परीक्षार्थियों का मार्क्स जारी किया है और ना ही OMR, Question Booklet तथा Answer Key भी जारी नही किया गया। ऊपर से परसेन्टाइल का खेल खेला गया है। कट ऑफ परसेन्टाइल मे दिया गया है । BSSC तानाशाही रवैया अपना रही है। 9 लाख स्टूडेंट्स के साथ अन्याय किया जा रहा है। OMR, Question, Answer और सभी परीक्षार्थियों का मार्क्स ऑनलाइन जारी किया जाए।
