कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर द्वारा अपने विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को पित पत्र लिखे जानें पर जेडीयू प्रदेश कार्यालय में बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार का बयान , श्रवण कुमार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा इस संबंध में मुझे जानकारी नहीं है और सभी मंत्री अपने-अपने विभाग को देखते हैं । श्रवण कुमार ने कहा हम तो समझते हैं की सभी विभाग के जो मिनिस्टर है उनके विभाग के छोटे से बड़े अधिकारी सब लोग नियम और कानून के हिसाब से काम करते हैं , वही अधिकारी केके पाठक के बारे में श्रवण कुमार ने कहा पूरा बिहार जानता है कड़क अधिकारी हैं, नियम के हिसाब से कार्रवाई होनी चाहिए वह करते हैं, इस राज्य में जो भी अधिकारी हैं कानून के हिसाब से काम करते हैं। श्रवण कुमार ने कहा मिनिस्टर अगर कानून को तोड़ेंगे तो मिनिस्टर भी नप सकते हैं तो अधिकारी क्या है। वही सीबीआई के द्वारा तेजस्वी लालू समेत कई पर चार्जशीट दाखिल करने पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा बीजेपी में जितना नेता है वह सब धुला हुआ है और दूसरे पार्टी का सब चार्ज सीटेट है। जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी सीबीआई ईडी जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल कर रहा है ये देश में छिपा नहीं है। सत्ता और शासन में बैठे लोगों को निष्पक्ष होना चाहिए, न की व्यक्ति विशेष पर कार्यवाही करना चाहिए और व्यक्ति विशेष के पार्टियों पर कार्रवाई होना चाहिए। वही आगे श्रवण कुमार ने कहा भाजपा अफवाह पार्टी है, ये बिहार है,ये राजस्थान नहीं है ,ये महाराष्ट्र नहीं है ये बिहार है। बिहार में एक्सपेरिमेंट करने वाले खुद चक्कर में पड़ जाएंगे, भाजपा के जितने कद्दावर और बड़े नेता हैं चाहे रविशंकर प्रसाद हो, नंदकिशोर यादव , प्रेमकुमार हो ,राजीव प्रताप रूडी हो इन सब को सेटिंग में कर दिया है यानी बोगी के आखिरी में चढ़ेंगे। बीजेपी में खुद वह लोग घुटन महसूस कर रहे हैं और कब भाजपा को तोड़कर निकलेंगे वो तो बीजेपी को ही पता होगा। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा हमारे संपर्क में बीजेपी के कई बड़े नेता हैं लेकिन अभी नाम नहीं खोलेंगे, श्रवण कुमार ने कहा देखिए ना खेला क्या होता है बिहार में ,अभी एमपी वाला चुनाव है तो एमपी आयेगा। टिकट जिसका कट रहा है वह सब हड़बड़ी में है सब लोगों को हम लोग समाहित करेंगे ।