प्रिया की रिपोर्ट /सुपौल के राघोपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बसावनपट्टी गांव के वार्ड नम्बर 3 में करजाइन बाजार से बसावनपट्टी जाने वाली सड़क किनारे एक नदी का चैनल टूटने से नदी का पानी गांव की तरफ बढ़ने लगा है। लगातार बारिश की वजह से लबालब हुए नदी का चैनल टूटने से बसावनपट्टी के दर्जनों लोगों के घर में पानी घुस गया है। वहीं चैनल के पानी से सैकड़ों एकड़ खेत में लगी धान सहित अन्य फसल भी डूबकर जलमग्न हो गया है। जिन लोगों के घर में पानी घुसा है उसमे अधिकांस महादलित परिवार के लोग शामिल है।लोगों के घर जलमग्न होने से घर में रखा खाने पिने का सामान, आनाज सहित सभी सामान पानी में डूब गया है। अधिकांश लोगों का फुस का घर रहने के कारण लोगों को अब घर गिरने का अंदेशा होने लगा है।वहीं घर डूबने से लोगों को अपने परिवार के सदस्यों को सूरक्षित स्थान पर रखने और उसका दो वक्त के रोटी का भी चिंता सताने लगा है।इधर खेतों में पानी लगने से एवं धान का बिचरा पानी में डूब जाने के कारण किसानों के बीच भी मायुषी छाई हुई है। किसानों ने बताया की खेत जलमग्न होने के कारण उनलोगों का किसानी भी चौपट हो गया है। लोगों ने बताया की चैनल टूटने की जानकारी गांव के लोगों के द्वारा प्रखंड के अधिकारी को दिया गया है लेकिन लोगों की समस्या को सुनने के लिए कोई नहीं पंहुचा है।हालांकि मामले में राघोपुर सीओ प्रीति कुमारी ने बताया कि सुचना मिली है, स्थल पर जाकर ही कुछ कहा जा सकता है। वैसे मामले से वरीय अधिकारी को भी अवगत कराया जा चूका है।