गया (बिहार )- स्वावलंबी भारत अभियान दक्षिण बिहार स्वदेशी जागरण मंच के नेतृत्व में स्थान – माहुरी मंडल वैश्य भवन गोसाई बाग ; गयाजी में एक दिवसीय विचार वर्ग रविवार को आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता नंंंं,,, किया तथा संचालन यदुनंदन प्रसाद जी ने किया।यह कार्यक्रम की सुरुआत दीप जला कर किया गया तथा स्वावलंबी भारत अभियान का गीत गया। यह कार्यक्रम चर सत्र में चलाया गया।वही बिहार झारखंड प्रांत प्रचारक अजय उपधाय्य,अरुण ओझा ने बताया कि भारत को बीपीएल-मुक्त भारत सौ प्रतीसत रोजगार भारत।प्रांत समन्वययक संजीव कुमार सिंह को स्भो जिला मे मजबूती प्रदान करने के लिए तैयार रहना होगा। जो भी वेरोजार युवा पीढी को जागरूक करना चाहते हैं।आज मानसिकता बदलने की।इस कार्यक्रम के मुख्य व्यवस्थापक शुभाश वर्मा एवं रंजीत बरह पुरिया, स्वदेशी जागरण मंच ;भारतीय किसान संघ; भारतीय मजदूर संघ ;भारतीय जनता पार्टी; विद्या भारती ;अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत सहकार भारती ;लघु उद्योग भारती ;सक्षम ;अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सेवा भारती; शिक्षण मंडल सहित कई समूहों के लोग सत्रह जिला के अधिकारी शामिल हुए।बताते चलें कि संपूर्ण देश में स्वावलंबी भारत अभियान के तहत रोजगार सृजन केंद्र के द्वारा भारत को बीपीएल मुक्त , युवाओं को रोजगार युक्त करने के लिए एक दिवसीय मंथन कार्यक्रम सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक कई सत्रों में आयोजित की गई है जिसमें स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सहसंयोजक अरुण ओझा , स्वदेशी जागरण मंच के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय उपाध्याय , अखिल भारतीय स्वदेशी मेला के संयोजक सचिंद्र बरियारजी, स्वदेशी जागरण मंच के क्षेत्र संयोजक अमरेंद्र सिंह तथा,विभिन्न समूहों के नेतृत्व कर्ताओं की दौरान स्वदेशी जागरण मंच दक्षिण बिहार के संयोजक यदुनंदन प्रसाद ,स्वावलंबी भारत अभियान के आयोजन प्रमुख जितेंद्र कुमार मिश्र, स्वावलंबी भारत अभियान के दक्षिण बिहार समन्वयक डॉ संजीव कुमार सिंह ,रोजगार सृजन केंद्र के संयोजक सुमंत कुमार ,लघु उद्योग भारती के जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार ब् बरहपुरिया सुभाष कुमार वर्मा, सुमन शेखर,बीरेन्द्र कुमार सिंह,जहानाबाद समन्वयक अम्रेन्द्र शर्मा,सभी वक्ताओं ने कहा की आत्म निर्भर भारत होगा।यह विचार वर्ग मे महिलाओं ने भी जमकर भागीदारी देखी गई है।