पटना 26 अप्रैल 2024 , प्रधानमंत्री मोदी जी पिछले 22 दिनों में आज चौथी बार बिहार आए पर अबतक नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा पुछे गए सवालों में से एक का भी जबाब नहीं दिए । अन्य जगहों की तरह बिहार में भी नफरत और घृणा पैदा करने वाली झूठी अफवाहें और ‘विरासत टैक्स’ जैसे प्रपंची जुमलों के साथ हीं घिसे-पिटे अपने पुराने टेप को बजाकर चले गए। नौकरी , रोजगार और महंगाई जैसे शब्दों का उच्चारण करना भी उचित नहीं समझा।प्रधानमंत्री जी उन सारे वादों को भूल गए जो नौ वर्ष पहले मुंगेर की सभा में उनके द्वारा किया गया था। यही स्थिति अररिया की है। विगत दस वर्षों में बिहार के लिए उनका क्या योगदान रहा इस पर भी कुछ नहीं बोले। पहले की तरह फिर कुछ सपने परोस कर चले गए। ऐसे भी कहीं से लग हीं नहीं रहा था कि देश का प्रधानमंत्री बोल रहे हैं। इसीलिए सभा में उपस्थित लोगों में भी मायूसी और निराशा का भाव झलक रहा था।प्रधानमंत्री जी को लोग गंभीरता से सुन भी नहीं रहे थे। अबतक 190 लोकसभा चुनाव क्षेत्रों के हुए मतदान में भाजपा के निराशाजनक रुझान की झलक भी प्रधानमंत्री जी के सम्बोधन और उनके हाव-भाव में स्पष्ट रुप से दिखाई पड़ रही थी। राजद प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में आज हुए पांच लोकसभा क्षेत्रों के मतदान में इंडिया गठबंधन के पक्ष में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। और सभी पांचो सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत सुनिश्चित है।