Kaushlendra Pandey -पटना/JDU की दूसरी पंक्ति के नेता भी उतरे मैदान में-Mohit Prakash नें शुरू किया पाटलिपुत्र-पालीगंज- जहानाबाद में चुनावी दौरा. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की मुख्य घटक दल JDU के मुख्य नेताओं के करीब आधा दर्जन से अधिक नेता अलग-अलग चुनावी टीम बनाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश सचिव सह मीडिया पैनलिस्ट मोहित प्रकाश ने पाटलिपुत्र लोकसभा के पालीगंज -नौबतपुर – दुल्हन बाजार सहित जहानाबाद लोकसभा के कई गांव का लगातार दौरा कर रहे हैं. मोहित प्रकाश Youth में खासे लोकप्रिय है. मोहित प्रकाश युद्ध के साथ-साथ अपने समाज के लोगों को भी समझ रहे हैं कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रधानमंत्री मोदी को इस बार 400 सीट दिलाना जरूरी है इसलिए पाटलिपुत्र सीट जितना भी जरूरी है. मोहित प्रकाश ने कंट्री इनसाइड संवाददाता प्रियंका भारद्वाज से बताया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरा जेडीयू बिहार में 40 का 40 सीट का प्रधानमंत्री मोदी की गोद में डाल देगा. अब मुंगेर में चुनाव समाप्त हो चुका है इसलिए जनता दल यूनाइटेड के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी अपनी टीम बनाकर चुनावी दौरा शुरू कर दिए हैं. उमेश कुशवाहा जो बिहार प्रदेश इकाई के अध्यक्ष हैं वह भी अपना टीम बनाकर चुनावी दौर लगातार कर रहे हैं. राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय महासचिव संजय झा भी मिथिलांचल में लगातार चुनावी द्वारा कर रहे हैं. जनता दल यूनाइटेड के सूत्रों का कहना है कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ चुनाव प्रचार में मुख्य रूप से अगली पंक्ति के नेता शामिल है लेकिन अपने बड़े नेताओं को सहयोग करने के लिए JDU के दूसरी पंक्ति की नेता भी चुनाव मैदान में उतर चुके हैं.