जीतेन्द्र सिन्हा, प्रधान संपादक /पटना में मौलाना अनिसुर रहमान कासमी के पुत्र अजीजम नकीबुर रहमान का शादी के अवसर हुए दावत में शामिल हो कर लोगों ने लड़के और लड़की को तहेदिल से दुआ के साथ आशीर्वाद दिया।उक्त अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर दुआ और आशीर्वाद देने वालों में पूर्व सभापति उदय नारायण चौधरी, पूर्व मंत्री श्याम रजक, पूर्व मंत्री अब्दुलबारी सिद्दिकी, सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन मो एशारदुल्लाह, ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल के जेनरल सिक्रेटरी मौलाना अनिसुर रहमान कासमी, आइने जमाल साप्ताहिक समाचार पत्र के संपादक नैयर आजम, ऑल इंडिया मेडिकल साइंस (AIMS) पटना के डॉ फौजिया जावेद, डॉ सोहैल अहमद, पार्षद कारी सुहैब, इरशाद अली आजाद, पूर्व सिया वक्फ बोर्ड चेयरमैन मसाहुद अहमद कादरी, प्रिंसपल मदरसा शमशुल होदा, बिहार सरकार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, बाबर अली, मेराज आलम, मो असलम, इंजीनियर अजरुल हसन, नाकीबुर रहमान, उबैदुर रहमान, नजीबुर रहमान, शालूर रहमान, शाभारल लेखलाकुर रहमान, मोट अबुल कलाम, आलम कासमी, नाफे आरची, मौजीबुर रहमान एवं लब्धप्रतिष्ठित दंत शल्य चिकित्सक डॉ सैयद यासीर हबीब ने फोन से मुबारकबाद दिया। कंट्री इनसाइड समाचार ग्रुप के प्रबंध संपादक कौशलेंद्र पांडे ने भी शुभकामनाएं दी.
