सहरसा जिला के अंतर्गत
नौहटा प्रखंड के ग्राम पंचायत चन्द्रयान अंतर्गत सतौर कूदंह पूर्नवास वार्ड नंबर 10 में वाड सदस्य एवं वाड पंच रहे गायब वाड सदस्य की अनुपस्थिति रहने के कारण एलएस ने आनन-फानन कहते आम सभा को किया रद्द
पूर्व निर्धारित तिथि 12 719 को नवसृजित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में 2:00 बजे से 5:00 बजे तक सेविका बहाली हेतु वार्ड सभा आयोजित की गई जिसमें पूर्व से सूचित वार्ड सदस्य अध्यक्ष एवं वार्ड पंच उपाध्यक्ष को वार्ड सभा में उपस्थित होना अनिवार्य था जैसा कि
मालूम हो वार्ड सदस्य एवं वार्ड पंच सुबह के 8:00 बजे तक गांव में ही था लेकिन बहाली क्रम में दो नंबर पर अंकित आवेदिका शहनाज बानो जो सामान्य जाति से आते हैं जबकि उक्त स्थल अति पिछड़ा बहुल क्षेत्र है ज्ञातव्य हो आवेदीका शहनाज बानो सामान्य जाति होने के बावजूद धोखाधड़ी से अति पिछड़ा जाति का प्रमाण पत्र बना कर आवेदन किया है ऐसी स्थिति में शहनाज बानो का चयन नहीं होते देख उनके पति
हारून रशीद के सोची समझी साजिश वो ख्यंत के द्वारा वार्ड सदस्य एवं वार्ड पंच को गांव से बाहर लेकर गायब हो गए जिस कारण वार्ड स्थल पर वार्ड के तकरीबन 300 लोगों से उपस्थिति के बावजूद एलएस द्वारा वार्ड सभा को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया एवं हमारे प्रतिनिधि ओम प्रकाश जी भूत पूर्व मुखिया ई मावली ग्रामीण प्रतिनिधि मंज़र आलम बीजेपी प्रखंड अध्यक्ष नजीर आलम भी मौजूद थे
सहरसा संवादाता :- जनिश आलम की रिपोर्ट