पटना,
लोकतांत्रिक जन स्वराज पार्टी द्वारा भारत के जनसख्या के 85प्रतिशत जनता के मौलिक अधिकारो की रक्षा मान-सम्मान के लिये ( sc,st )कानुन के अन्तर्गत सुप्रीम कोर्ट के अनुसार जाँच करने के बाद मामला दर्ज करने के संबंधीत एक दिन का शान्तिपूण धरना कार्यक्रम शुक्रवार 9 अगस्त को बेतिया समाहरणाय, गर्दनी बाग – पटना और दिल्ली जन्तर मन्तर पर धरना के संबंध उपयुक्त विषय भारत की 85 प्रतिशत आबादी हिन्दू,मुस्लिम,सिख,इसाई के अधिकारो हेतू बिहार के राज्यपाल को मांग पत्र समर्पित है जो निम्नांकित है ।
1~ भारत के 85% आबादी को समझकर सुप्रीम कोर्ट के अनुसार (sc,st) एक्ट कानुन मे जाँच मे सत्यता पाने पर गिरफ्तारी सुनिस्चीत हो ।
2 ~ (SC,ST) और अन्य जाति के बीच किसी प्रकार की लडाई झगड़ा मारपीट मामला दर्ज होता है उसमे (SC,ST )कानून ना लगे ।
3 ~ जब (SC, ST )एक्ट के तहत कोई मामला दर्ज हो या न्यायालय मे अपील चल रहा हो उस हालात मे स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपी को तंग नही किया जाना चाहिए ।यदि ऐसा होता है तो संबंधीत पुलिस अधिकारी पर कार्यवाही हो उसे दंडित किया जाये ।
4 ~ 85% आबादी हिन्दू ,मुसलमान,सिख ,इसाई को जाती सूचक दंड से बचने के लिये केंद्र सरकार बताए की (sc ,st ) को कैसे सम्बोधित किया जाए
5 ~ युवा कैदियो को नैतिक शिक्षा एवं तकनिकी ज्ञान देने की व्यवस्था की जाये
यही मांग लेकर लोकतांत्रिक जन स्वराज पार्टी बिहार के राज्यपाल,भारत के राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री जी,मुख्य न्यायाधीश, को अपना पत्र भेजा है ।
कौशलेन्द्र पाण्डेय